सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक ऐतिहासिक फैसले में कथित रेप पीड़िता को गर्भपात की इजाजत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड की राय के बाद पीड़िता को इसकी इजाजत दी है। महिला को 24 सप्ताह का गर्भ है। उसकी जान को खतरा देख सुप्रीम कोर्ट ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
रियो ओलिंपिक में भारत की ओर से नरसिंह यादव के प्रतिनिधित्व का विवाद प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है। दरअसल, कुश्ती में 74 किलो वर्ग में भारत की ओर से चयनित नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए, जिस वजह से उनके रियो जाने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सामने आए सिद्धू। पर जिस सवाल के जवाब का सभी शिद्दत से इंतजार कर रहे थे, उसे टाल गए। सिद्धू ने आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने के सवाल पर कहा कि अभी इसपर बोलने की जरूरत नहीं।
पश्चिमी फ्लोरिडा के फोर्ट मायर्स में एक नाइट क्लब में शूटिंग में दो लोग मारे गए हैं। इसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इस नाइट क्लब में ज्यादातर युवा लोग थे। यह शूटिंग क्लब ब्लू में सोमवार सुबह हुई है। ली काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट जिम मलिगन के मुताबिक कम से कम 17 लोग जख्मी हुए हैं। उन्होंने दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।
ओलिंपिक के लिए रवानगी से ठीक पहले डोप टेस्ट में फंसे पहलवान नरसिंह यादव ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है। नरसिंह ने किसी का नाम तो नहीं किया, लेकिन इशारा करते हुए कहा कि ऐसा वही व्यक्ति कर सकता है जिसे इससे सबसे ज्यादा फायदा पहुंचेगा। नरसिंह ने पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।
इंटरनेट की दुनिया पर राज करने वाले याहू ने इतिहास बन कर अपने 20 सालों के सफर को खत्म कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वेराइजन कम्यूनिकेशन ने 325 करोड़ रुपए में याहू के कोर बिजनस को खरीद लिया है। इस डील ने याहू के भविष्य को लेकर फरवरी से चली आ रही अनिश्चितता को खत्म कर दिया।
इसके चलते जापान में कई रोड ऐक्सीडेंट हुए, अमेरिका में कई जगहों पर गोलीबारी हुई और चेन्नै के एक पार्क में युवाओं में भगदड़ मच गई। रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद भी पोकेमॉन गो लगातार फैंस और जुनूनी लोगों की जमात बढ़ाता जा रहा है...
श्रीलंकाई क्रिकेट ने महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के कथित मनमानी भरे रवैये के बारे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के प्रबंधन के समक्ष विरोध दर्ज कराया है। मुरलीधरन श्रीलंका-इंग्लैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये मेहमान टीम (ऑस्ट्रेलिया) के साथ स्पिन सलाहकार के रुप में काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment