अगले साल बेहद अहम राज्य उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए मंगलवार को मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार होने जा रहा है। मोदी सरकार इस विस्तार में अपने सहयोगी दलों को भी खुश कर सकती है। उम्मीद है कि मंत्रिमंडल में एनडीए के छोटे और क्षेत्रीय दलों को भी जगह मिलेगी।
इस साल 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हिलरी क्लिंटन को मिले या डॉनल्ड ट्रंप को पाकिस्तान को किसी से भी खुशी नहीं मिलने जा रही। डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस वीकेंड पर अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया था। इस घोषणापत्र में दो टूक कहा गया है कि डेमोक्रेटिक प्रशासन अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को जारी रखेगा और पाकिस्तान में आतकंवादियों को पनाह न मिले इसे भी वह सुनिश्चित करेगा।
न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को रोकने के आरोप के कारण चीन अब भी टीस महसूस कर रहा है। चीन ने एक बार फिर से कहा है कि भारत इस मामले में गलत व्याख्या कर चीन को बदनाम नहीं करे। संपादकीय में ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय नागरिक और इंडियन मीडिया दोनों पर निशाना साधा है।
इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने सोमवार को कहा कि वह इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता पर नियंत्रण नहीं रखेंगे क्योंकि आक्रामकता एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है। वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले ने यह बात कही।
फेसबुक में महिला कर्मचारियों से ऐसे 'भड़काऊ' कपड़े नहीं पहनने को कहा जाता है, जिससे साथ काम करने वाले लोगों का का ध्यान भटके। कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी की किताब में यह दावा किया गया है। 'टेलीग्राफ' अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक में काम कर चुके एंटोनियो गर्सिया मार्टिनेज ने अपनी किताब, 'Chaos Monkeys' में ये आरोप लगाए हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने सोमवार को कहा कि वह इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की आक्रामकता पर नियंत्रण नहीं रखेंगे क्योंकि आक्रामकता एक स्वाभाविक प्रवृत्ति है। वेस्ट इंडीज दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच अनिल कुंबले ने यह बात कही।
No comments:
Post a Comment