जब हम सो रहे थे तब तुर्की की मिलिटरी तख्तापलट करने में लगी थी। तुर्की का कहना है कि मिलिटरी की तख्तापलट की कोशिश का नाकाम कर दिया गया है। शुक्रवार की रात तुर्की की राजधानी में ब्लास्ट, हवाई हमला और गनफायर की आवाज चौतरफा गूंज रही थी। तुर्की के सरकारी मीडिया के मुताबिक अब तक 60 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच तुर्की ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति की घोषणा की है।
मशहूर सिंगर, सॉन्ग राइटर, ऐक्टर और 'द रोलिंग स्टोन्स' के को-फाउंडर मिक जैगर फिर से पिता बनने जा रहे हैं । यह उनका आठवां बच्चा होगा, जो उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड से होनेवाला है। रिपोर्ट की मानें तो 72 साल के म्यूजिशन को पहले से ही 7 बच्चे हैं और...
रविंद्र जाडेजा ने भारत के वेस्ट इंडीज बोर्ड प्रेजिडेंट इलेवन के खिलाफ दूसरे और अंतिम दौरे मैच के दूसरे दिन शानदार फॉर्म जारी रखते हुए तीन विकेट चटकाने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली।
डेटसन रेडी-गो को लॉन्च हुए बस एक ही महीना हुआ है और इतने में ही यह गाड़ी सुपरहिट हो गई है। आगे की स्लाइड्स में देखिए कि लोगों में क्यों इतनी पसंद की जा रही है यह गाड़ी। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह आपकी भी ड्रीम कार बन जाए...
No comments:
Post a Comment