बीजेपी की बात करें तो वह कलिखो पुल और उनके समर्थक विधायकों को लेकर बहुत ज्यादा भरोसे में थी, लेकिन कांग्रेस के रणनीतिकारों ने इस खेमे में सेंध लगा दी। कलिखो पुल के जरिए बीजेपी सीमावर्ती अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने की कोशिश में थी।
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी में बिगड़े हालातों के लिए विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर ठीकरा फोड़ने वालों पर हमला बोला है। वीके सिंह ने बुरहान वानी को 'शहीद' बताने वालों को देशद्रोही करार देते हुए फेसबुक पर बेहद तीखी पोस्ट लिखी है।
विश्लेषकों की मानें तो अगले 25 से 30 सालों में दुनिया में कोई पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) होने के तमगा हासिल कर लेगा। लेकिन, ज्यादातर विश्लेषकों की राय में 75 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ऐसा नहीं कर पाएंगे, बल्कि कोई गुमनाम सा व्यक्ति बाजी मार जाएगा।
विश्लेषकों की मानें तो अगले 25 से 30 सालों में दुनिया में कोई पहला ट्रिलियनेयर (खरबपति) होने के तमगा हासिल कर लेगा। लेकिन, ज्यादातर विश्लेषकों की राय में 75 बिलियन डॉलर की अनुमानित संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ऐसा नहीं कर पाएंगे, बल्कि कोई गुमनाम सा व्यक्ति बाजी मार जाएगा।
गुजरात के जूनागढ़ जिले के गिर वन्यजीव अभयारण्य में शेरों के साथ सेल्फी लेने के मामले में क्रिकेट खिलाड़ी रवींद्र जाडेजा ने अपना आधिकारिक बयान दर्ज कर लिया। जाडेजा अपनी पत्नी के साथ एक माह पहले गिर अभयारण्य घूमने गए थे, वहीं उन्होंने शेरों के साथ सेल्फी ली।
एक बाइक है जिसको देखकर दुनिया भर में लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ जाती है। क्या खूबसूरती, क्या पावर और क्या रफ्तार, समझिए कि यह बाइक नहीं सुपरमैन ही है। इसकी रफ्तार आपकी आंखें चौंधिया देगी। इसका लुक आपको इसका कायल बना देगा। खुशखबरी यह कि अगस्त से भारत में भी यह सुपरबाइक मिलने लगेगी। जानना चाहते हैं कि हम किसकी बातें कर रहे हैं, तो देखिए आगे की स्लाइड्स...
No comments:
Post a Comment