केंद्र सरकार अपने अधिकारियों के कंडक्ट रूल में बदलाव करने जा रही है। इन बदलावों के तहत सरकारी अधिकारियों को टीवी, सोशल मीडिया और संचार के दूसरे साधनों पर सरकार की बुराई करने वाले बयान देने से रोका जाएगा।
पाकिस्तानी अथॉरिटी ने सोशल मीडिया सिलेब्रिटी और मॉडल कंदील बलोच की हत्या के मामले में उस परिवार को अपने हत्यारे बेटे को माफ करने पर रोक लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने ऑनर किलिंग के खिलाफ एक अपवाद कदम उठाया है। कंदील बलोच के परिवार वाले उसके हत्यारे भाई मोहम्मद वसीम को कानूनी रूप से माफी दे सकते थे।
शीर्ष अदालत ने कहा कि राहुल को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए या फिर कोर्ट में ट्रायल का सामना करना चाहिए। कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ दायर मानहानि केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राहुल से पूछा, 'आपने क्यों इस तरह का अतिरेकी बयान दिया और आरएसएस से जुड़े हर शख्स पर सवाल खड़े किए।'
गुजरात के ऊना में शिवसैनिकों द्वारा मृत गाय की खाल उतार रहे चार दलित युवकों की बेरहमी से पिटाई के विरोध में सोमवार को लोगों का गुस्सा फूटा। सौराष्ट्र में सात लोगों ने इस घटना के विरोध में जहर निगल लिया।
दिल्ली के मधु विहार के नीलकंठ अपार्टमेंट में आईएस अधिकारी बी के बंसल की पत्नी और बेटी ने खुदकुशी कर ली। कॉर्पोरेट अफेयर विभाग में तैनात बंसल को मुंबई की एक कंपनी से फाइव स्टार होटल में 9 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि परिवार बहुत तनाव में थ।
सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वाले सात लाख से ज्यादा कस्टमर्स को एलपीजी गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई है। यह कदम सरकार के उस कार्यक्रम के अंतर्गत उठाया गया है जिसमें अमीर तबके को घरेलू सिंलिंडर पर सब्सिडी का लाभ न देकर इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके।
एलजी इंडिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन X स्क्रीन लॉन्च कर दिया है। LG X स्क्रीन की सबसे बड़ी खासियत है- इसका ड्यूल डिस्प्ले सेटअप, जो हमेशा ऑन रहता है...
वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स यहां पहले क्रिकेट टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम के होटल में आए और कप्तान विराट कोहली ने उनसे मिली सलाह को अनमोल करार दिया । भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment