द हेग के पर्मानेंट कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन से चीन को करारा कानूनी झटका लगा है। चीन साउथ चाइना सी पर अपना दावा करता है। चीन को बैकफुट पर ला देने वाला यह इंटरनैशनल कानूनी निर्देश उसकी बढ़ती ताकत के खिलाफ है। साउथ ईस्ट एशिया की भूराजनीतिक परिदृश्य में इस अहम फैसले का आने वाले वक्त में व्यापक प्रभाव पड़ने जा रहा है।
विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक मीडिया से स्काइप पर बात करेंगे। जाकिर नाइक की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। बयान में बताया गया है कि जाकिर 14 जुलाई को स्काइप के जरिये मीडिया से बात करेंगे।
बीजेपी को लगता है कि कश्मीर घाटी में मौजूदा तनाव बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के लिए परीक्षा की घड़ी है। पार्टी ने हालात को काबू करने की खातिर अपने गठबंधन सहयोगी के साथ संयम बरतने का फैसला किया है, ताकि दोनों दलों के बीच रिश्तों में तनाव पैदा ना हो। बीजेपी महासचिव राम माधव ने भी अपने सुर नरम कर लिए हैं।
साउथ चाइना सी पर चीन को इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल से करारा झटका लगा है। इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल ने मंगलवार को दक्षिण चीन सागर विवाद पर फिलीपीन्स के पक्ष में फैसला सुनाया है। ट्राइब्यूनल ने कहा कि चीन के पास कोई कानूनी आधार नहीं है कि वह इस पर ऐतिहासिक रूप से दावा पेश कर सके। ट्राइब्यूनल ने कहा कि साउथ चाइना सी के संसाधनों पर चीन को दावा करने का हक नहीं है।
प्रवर्तन निदेशालय ने 5,600 करोड़ रुपये के एनएसईएल मनी लॉन्ड्रिंग घोटाला मामले में एफटीआईएल के संस्थापक जिग्नेश शाह को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि शाह को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है क्योंकि 'वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।'
वॉट्सऐप के अलावा और भी बहुत से मेसेजिंग ऐप्स हैं, जिनके फीचर वॉट्सऐप में नहीं हैं। परिजनों और दोस्तों से बातचीत के लिए आप इन 6 ऐप्स को आजमा सकते हैं...
होल्डर ने कहा, 'यह एक कठिन सीरीज होगी। भारत दुनिया की दूसरे नंबर की टेस्ट टीम है। उसके पास बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी है। हमारी युवा टेस्ट टीम के लिए यह कठिन चुनौती होगी।' उन्होंने कहा, 'हमारी टेस्ट टीम अनुभवहीन है और उसे एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने में समय लगेगा।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment