पिछले शुक्रवार को मारे गए हिजबुल के आतंकी बुरहान वानी को लेकर दो नजरिए हैं। अगर आप पूछें कि सोशल मीडिया पर घाटी के युवाओं में काफी पॉप्युलर बुरहान वानी कौन था, तो दो जवाब मिलते हैं। स्थानीय लोगों से पूछने पर वह उसे 'भारतीय एजेंट' बुलाते थे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अफ्रीकी देशों की यात्रा से लौटते ही कश्मीर में फैली हिंसी के मद्देनजर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्त मंत्री जेटली, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और एनएसए अजीत डोभाल शामिल हैं।
जाकिर नाइक के 'धार्मिक भाषणों' की आलोचना करना या फिर इसे ट्रोल करना आसान हो सकता है, लेकिन कानून की नजर में जाकिर को हेट स्पीच का अपराधी साबित करना मुश्किल साबित होगा। हाल के वर्षों में सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे मामलों में लोगों की धाराणाओं और तथ्यों में साफ फर्क किया है।
असल इस्लाम की खोज में जुटे मलयाली सलाफियों के लिए श्री लंका पसंदीदा देश बन गया है। ये सलाफी मानते हैं कि केरल के स्कॉलर इस धर्म की सही समझ नहीं रखते। तीन युवकों ने बताया कि उनके रिश्तेदार धार्मिक अध्ययन के लिए श्री लंका के हदीस सेंटर जा रहे हैं।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment