एक तरफ जहां इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री कैंडिडेट के रूप में पार्टी में शामिल हो सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ पार्टी के कुछ नेताओं का मानना है कि उन्हें पार्टी का नैशनल स्टार कैंपेनर बनाया जा सकता है।
रिपब्लिकन पार्टी ने नैशनल कन्वेंशन में मंगलवार को अरबपति बिजनसमैन डॉनल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित कर दिया। अमेरिका में 8 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में अब डॉनल्ड ट्रंप डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को चुनौती देंगे।
ऊना में दलित युवकों के साथ हुई क्रूरता के बाद से गुजरात में दलित समुदाय के लोगों का विरोध जारी है। मंगलवार को अमरेली, गिर-सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और राजकोट के ज्यादातर हिस्सों में तनाव कायम रहा। कई जगह पर दलितों ने खुदकुशी की कोशिश की। एक दलित की जहर खाने से मौत भी हो गई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीएसटी बिल का खुला समर्थन कर बिहार में अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस पर दबाव बना दिया है। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों में फेरबदल किए जाएं। मंगलवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली और नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात में भी जीएसटी का मुद्दा उठा।
4G सर्विस के लॉन्च से पहले ही रिलायंस जियो डेटा मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी में है। कंपनी ने तीन महीने के फ्री डेटा और वॉयस सर्विस के लिए सभी स्मार्टफोन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया है। भारतीय टेलीकॉम मार्केट में इस तरह की यह पहली डील होगी।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मेन पेस बोलर जेम्स एंडरसन, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और लेग स्पिनर आदिल रशीद को पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार से शुरु हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ये तीनों पहले टेस्ट की टीम का हिस्सा नहीं थे जिसमें पाकिस्तान ने 75 रन से जीत दर्ज की।
No comments:
Post a Comment