कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को एक एनकाउंटर में मारा तो पाकिस्तान ने इसे 'एक्स्ट्रा जुडिशल किलिंग' करार दिया था। उसने बुरहान को आतंकवादी के बदले आजादी समर्थक कश्मीरी नेता कहा था। हालांकि इस मामले में वह दुनिया का समर्थन हासिल नहीं कर सका फिर भी अपनी चाल से बाज नहीं आ रहा है।
विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक ने शुक्रवार को सउदी अरब से स्काइप के जरिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया से बातचीत के पहले उन्होंने ढाका और फ्रांस के नीस में हुए आतंकी हमलों की निंदा की। उन्होंने कहा कि मासूम लोगों की जान लेने की इजाजत इस्लाम में नहीं है। युद्ध में आत्मघाती हमले को बताया सही।
फ्रांस की फ्रेंच रिविएरा सिटी ऑफ नीस में नैशनल डे के जश्न पर ट्रक से 84 लोगों को कुचलने वाले ड्राइवर की औपचारिक पहचान हो गई है। शुक्रवार को पुलिस से सूत्रों ने कहा कि उस शख्स की पहचान कर ली गई है। अटैक के बाद ट्रक से जो पेपर मिले हैं उससे पता चलता है कि 31 साल का वह शख्स फ्रेंको-ट्यूनीशियाई नागरिक था।
अपनी सवा करोड़ की शर्ट की वजह से सुर्खियों में आए दत्तात्रे फुगे की हत्या हो गयी है। बीती रात करीब साढ़े बजे पुणे के पास लोगों ने पत्थर से मार-मारकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों नके मुताबिक, हत्या के पीछे पैसा कारण हो सकता है।
गुजरात में पाटीदार आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पटेल की रैली में भारी भीड़ जुटी। रैली में हिस्सा लेने वालों में से करीब 100 लोगों ने अपने पर्स और मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत की। विधायक नलिन कोटादिया की भी रैली में जेब कट गई।
इंटरनेट पर इन दिनों 'पोकेमॉन गो' (Pokémon Go) छाया हुआ है। फेसबुक हो या ट्विटर, हर जगह इस गेम को लेकर बात हो रही है। खबरों में भी पोकेमॉन गो खेलने वालों के...
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच, तीन वनडे इंटरनैशनल और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। तीन महीने लंबे दौरे की शुरुआत 9 नवंबर से राजकोट टेस्ट मैच से होगी। दौरे का समापन 1 फरवरी को खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से होगा।
कोयंबटूर स्थित मिलिटेक्स इंजिनियर्स कंपनी क्राउडफंडिंग से एक इलेक्ट्रिक साइकल लाई है। यह स्वदेशी है और इसे मिलिटेक्स इंजिनियर्स ने ही बनाया है। इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्राउडफंडिंग के कारण साइकल खरीदने वालों को शुरुआत में अच्छी छूट भी मिल रही है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो आपके पास 9 दिन का समय बाकी है।
No comments:
Post a Comment