गुजरात में दलितों के हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर उठे सियासी तूफान से BJP निपट ही रही थी कि BSP सुप्रीमो मायावती के खिलाफ पार्टी की उत्तर प्रदेश यूनिट के उपाध्यक्ष की आपत्तिजनक टिप्पणी ने उसके लिए शर्मिंदगी की सूरत पैदा कर दी।
केरल की हिंदू लड़की निमिषा उर्फ फातिमा के धर्मांतरण का मामला अभी मीडिया की तवज्जो से हटा भी नहीं था कि 'जबरन' मुसलमान बनाए जाने की एक और घटना तूल पकड़ती हुई दिख रही है। अब एक महिला ने आरोप लगाया है कि कोच्चि में ऐरोनॉटिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही उनकी बेटी का जबरन मुसलमान बना दिया गया है।
केंद्र सरकार ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी के पैसे सीधे लाभुकों के बैंक खातों में डालने से दो सालों में 21,000 करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है। बचत की राशि का बड़ा हिस्सा जाली, नकली और निष्क्रीय घरेलू एलपीजी कनेक्शनों को खत्म करने से आया है।
बुधवार को भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर से दर्जनों ब्लैक और पाकिस्तानी झंडे हटाए। पाकिस्तान ने दक्षिणी कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे के खिलाफ बुधवार को काला दिवस मनाया। ब्लैक डे मनाने का ऐलान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया था। शरीफ ने कहा था कि कश्मीरियों पर भारतीय सुरक्षाकर्मी अत्याचार कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया पांच विशेषज्ञों गेदबाजों के साथ मैदान पर उतरेगी। कोहली ने कहा कि टीम इंडिया अटैकिंग क्रिकेट खेलेगी।
केंद्र सरकार ने कहा कि एलपीजी सिलिंडर की सब्सिडी के पैसे सीधे लाभुकों के बैंक खातों में डालने से दो सालों में 21,000 करोड़ रुपये की बचत हो चुकी है। बचत की राशि का बड़ा हिस्सा जाली, नकली और निष्क्रीय घरेलू एलपीजी कनेक्शनों को खत्म करने से आया है।
फेसबुक की कनेक्टिविटी लैब के वैज्ञानिकों ने वायरलेस डेटा ट्रांसमिशन के लिए नई टेक्नॉलजी विकसित करने में कामयाबी पाई है। अगर इस दिशा में और सफलता मिलती है तो सीधे लाइट के जरिए ही कनेक्टिविटी का रास्ता खुल जाएगा। इससे दूर-दराज के इलाकों में आसानी से वायरलेस इंटरनेट सर्विस दी जा सकेगी।
No comments:
Post a Comment