संसद कैम्पस का विडियो फेसबुक पर लाइव दिखाकर विवादों से घिरे आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अपनी 'गलती के लिए माफी मांग' ली है। सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से बिना शर्त माफी मांगी है, लेकिन यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है और फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है।
भारतीय वायु सेना के एक AN-32 विमान ने शुक्रवार सुबह चेन्नै के तंबाराम से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी। सुबह 8.45 बजे विमान का रेडार से संपर्क खत्म हो गया। विमान की आखिरी लोकेशन बंगाल की खाड़ी में था। वायु सेना, नौसेना और कोस्ट गार्ड मिलकर विमान की तलाश कर रहे हैं। बंगाल की खाड़ी में खराब मौसम बना हुआ है।
पूर्वांचल के सबसे बड़े शहर में मोदी के कार्यक्रम में उवर्रक कारखाने और AIIMS की आधारशिला रखना था लेकिन राजनीतिक हलकों में गोरखपुर दौरे को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पार्टी के कैम्पेन से जोड़कर ही देखा जा रहा है। गोरखपुर की रैली में मोदी कैबिनेट और राज्य की राजनीति के कई बड़े चेहरे मौजूद थे।
आम आदमी पार्टी से निलंबित सांसद हरिंदर खालसा को सदन में अपनी सीट से अजब ही किस्म की शिकायत है। खालसा ने स्पीकर से अपील की है कि वह उनकी सीट बदल दें क्योंकि उन्हें अपने ठीक अगले सीट से शराब की बदबू आती है। खालसा ने कहा है कि उनसे अगली सीट आप सांसद भगवंत मान की है।
दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति ने कहा, 'बीएसपी के लोग मेरे और परिवार के खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे हम असुरक्षित और खुद को सदमे में महसूस कर रहे हैं।' वहीं, मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी के लोग उनकी (दयाशंकर की) बेटी के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल नहीं करेंगे
इंटेक्स ने कम कीमत पर एक आकर्षक डिजाइन वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इंटेक्स ऐक्वा रिंग नाम के इस स्मार्टफोन में सैंडस्टोन बैक कवर लगा है। साथ ही बैक कैमरे और फ्लैश को एक रिंग के बीच लगाया गया है।
लोगों में सुपरस्टार रजनीकांत और उनकी हालिया फिल्म कबाली का क्रेज साफ देखा जा सकता है। लेकिन रजनी के फैन्स की फेहरिस्त में टीम इंडिया के कुछ बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं और उन पर भी फिल्म कबाली का फीवर सर चढ़ के बोल रहा है। इन खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन, वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment