उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। यूपी में कांग्रेस का चेहरा बनने के बाद शीला दीक्षित ने पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को NEET अध्यादेश के खिलाफ स्टे ऑर्डर देने से इनकार कर दिया। यह अध्यादेश राज्यों को MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिले के लिए अलग से एंट्रेंस टेस्ट लेने की इजाजत देता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने NEET अध्यादेश के मुद्दे पर सरकार के रवैये को लेकर नाखुशी जताई।
बदजुबानी के लिए चर्चित अलेक्जेंडर बोरिस डी जॉनसन ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री होंगे। उन्होंने विदेशियों को 'हबशी का बच्चा' और नरभक्षी कहा है। एक बार तो उन्होंने अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री और अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हिलरी क्लिंटन को मेंटल हॉस्पिटल की सडिस्टिक नर्स करार दिया था।
साउथ चाइना सी के विवादित नाइन-डैश-लाइन पर चीन के ऐतिहासिक दावे के खिलाफ आया फैसला भारत और चीन के बीच विवाद का कारण बन सकता है। दोनों देशों के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर चलने वाले विवाद के एक बार फिर सिर उठाने की आशंका तेज हो गई है। ऐतिहासिक प्रभुत्व का चीन का दावा सिर्फ समुद्र तक ही सीमित नहीं है।
एक इंडियन टी कंपनी ने असम की प्रसिद्ध ग्रीन टी के 6,000 थैले रिपब्लिकन पार्टी के संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को भेजे हैं। टी बैग्स के साथ मेसेज भी भेजा है कि वह खुद को साफ करने में देरी न करें। मेसेज में लिखा है, 'डियर मिस्टर ट्रंप, भारत की तरफ से आपको नमस्ते। हमलोग आपको भारी मात्रा में नैचरल ग्रीन टी भेज रहे हैं।
केंद्र की मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिसों के विशाल नेटवर्क के जरिए देश के कोने-कोने में बसे लोगों तक गंगाजल आसानी से पहुंचाने की योजना शुरू की है। आगे की स्लाइड्स कर क्लिक कर जानें, इस योजना के बारे में सबकुछ...
दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका में नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि मुरलीधरन ने कोलंबो में टीम के साथ अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment