साउथ चाइना सी पर चीन को इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल से करारा झटका लगा है। इंटरनैशनल ट्राइब्यूनल ने मंगलवार को दक्षिण चीन सागर विवाद पर फिलीपीन्स के पक्ष में फैसला सुनाया है। ट्राइब्यूनल ने कहा कि चीन के पास कोई कानूनी आधार नहीं है कि वह इस पर ऐतिहासिक रूप से दावा पेश कर सके। ट्राइब्यूनल ने कहा कि साउथ चाइना सी के संसाधनों पर चीन को दावा करने का हक नहीं है।
ट्राइब्यूनल ने कहा कि साउथ चाइना सी के संसाधनों पर चीन को दावा करने का हक नहीं है। हालांकि चीन ने इस फैसले को मानने से इनकार कर दिया है। यह मसला भारत और चीन के बीच भी विवाद की वजह बन गया है। जानिए क्या है विवाद।
पंजाब की एक गुमनाम सी पार्टी ने देश के 13 शहरों में सोमवार को रातोरात पाकिस्तान आर्मी चीफ राहील शरीफ के बैनर और होर्डिंग लगा दिए। होर्डिंग में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल राहील शरीफ की तस्वीर है। शरीफ से आग्रह किया गया है कि वह देश में मार्शल लॉ लगाएं और सरकार को नियंत्रण में लें।
कश्मीर में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते लगातार तल्ख होते जा रहे हैं। मंगलवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर बोलते हुए कहा कि यह भारत का आंतरिक मसला नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय मसला है।
वॉट्सऐप के अलावा और भी बहुत से मेसेजिंग ऐप्स हैं, जिनके फीचर वॉट्सऐप में नहीं हैं। परिजनों और दोस्तों से बातचीत के लिए आप इन 6 ऐप्स को आजमा सकते हैं...
भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये वेस्ट इंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। अनुभवी विकेटकीपर दिनेश रामदीन को टीम से बाहर कर दिया गया है। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज रोस्टन चेस को पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में मौका दिया गया है।
इटली की लग्जरी स्पोर्ट्स कार कंपनी लैंबॉर्गिनी का नाम सोचकर ही कार के दीवानों का दिल तेजी से धड़कने लगता है। इसकी कीमत करोड़ों में होती है, फिर भी कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसे खरीदने वाले कई लोग मिल जाएंगे। इतना ही नहीं, कंपनी को तो यह भी लगता है कि खरीदने वालों की तादाद खूब बढ़ती जाएगी। आगे की स्लाइड्स में जानें कि लैंबॉर्गिनी को क्यों है इंडिया पर इतना भरोसा...
No comments:
Post a Comment