गुजरात में पटेलों को आरक्षण देने के लिए आंदोलन चलाने वाले हार्दिक पटेल को गुजरात हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। हार्दिक पर कई केस हैं, उन्हें जमानत राजद्रोह के मामले में दी गई है। हालांकि, इसके लिए उन्हें 6 महीने गुजरात से बाहर रहना होगा।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली सरकार को झटका लगा है। दिल्ली सरकार अपनी और केंद्र सरकार की शक्तियों की व्याख्या करने के लिए कोर्ट की शरण में गई थी। दिल्ली सरकार की याचिका में दिल्ली के पूर्ण राज्य के दर्जे वाली स्थिति को स्पष्ट करने की भी मांग थी। कोर्ट ने इस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया है।
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक अपने 'उपदेशों' को लेकर विवाद में घिरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि ढाका हमले में शामिल रहे आतंकी जाकिर से प्रभावित थे। आखिर ऐसा क्या बोलते हैं जाकिर?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन आर्मी या पैरामिलिटरी फोर्स की तरफ से अत्यधिक प्रतिहिंसक ताकत का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि उन इलाकों में भी ऐसा नहीं किया जा सकता है जहां विवादित आर्म्ड फोर्सेज (स्पेशल पावर्स) ऐक्ट (AFSPA) लागू है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 2000-2012 के दौरान कथित रूप से इंडियन आर्मी द्वारा 1,528 एक्स्ट्रा-जुडिशल किलिंग्स के मामलों की सीबीआई या एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम से जांच कराने की मांग की गई थी।
सड़क परिवहन मंत्रालय की साल 2005 से पहले खरीदे गए 28 मिलियन वाहनों को रिटायर करने की योजना ठंडी पड़ती दिख रही है। राजस्व विभाग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मंत्रालय के प्रस्ताव में कहा गया था कि ऐसी पुरानी गाड़ियों के मालिक अगर खुद ही अपने पुराने वाहनों को छोड़कर नए वाहन खरीदने के लिए सामने आते हैं, उन्हें उत्पाद शुल्क में छूट दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment