22 साल के हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में काफी तनाव का माहौल है। इस तनाव के कारण अमरनाथ यात्रा भी रोक दी गई है। साउथ कश्मीर के लोग वानी के समर्थन में सड़क पर उतर गए हैं। प्रदेश सरकार न एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया है। हिजबुल कमांडर बुरहान वानी कश्मीर घाटी में सोशल मीडिया पर आतंकियों के बीच पोस्टर बॉय था।
ढाका में आतंकी हमलों के आरोपियों के इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक से प्रभावित होने की खबर के बाद एक नया खुलासा हुआ है। कल्याण से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए जाने वाले 4 युवाओं द्वारा भी जाकिर नाइक को फॉलो करने की बात सामने आ ही है।
प्रिवेसी में खलल पड़ने की वजह से बच्चे की हत्या करने वाले एक दंपती ने हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है। महिला को जमानत मिल गई, लेकिन उसके प्रेमी को नहीं मिली है। वे दिसंबर 2015 से पॉक्सो ऐक्ट के तहत UKG में पढ़ने वाली बच्ची की हत्या के आरोप में जेल में थे।
टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' के स्टार्स दिव्यांका त्रिपाठी और उनके बॉयफ्रेंड विवेक दाहिया कल विवाह के बंधन में बंध गए। 'ये हैं मोहब्बतें टीम' ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं उनकी शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें।
आगे क्लिक कर आप भी देखिए... (Pic courtesy: Instagram)
घाटी में 22 साल के हिजबुल मुजाहीदीन कमांडर बुराहन मुजफ्फर वानी का मारा जाना इंडियन आर्मी की बड़ी कामयाबी है। इस अनंतनाग में खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने जॉइंट ऑपरेशन में शुक्रवार शाम मार गिराया था। यहां हम बता रहे हैं बुरहान वानी से जुड़े 10 अहम तथ्य
सड़क परिवहन मंत्रालय की साल 2005 से पहले खरीदे गए 28 मिलियन वाहनों को रिटायर करने की योजना ठंडी पड़ती दिख रही है। राजस्व विभाग ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। मंत्रालय के प्रस्ताव में कहा गया था कि ऐसी पुरानी गाड़ियों के मालिक अगर खुद ही अपने पुराने वाहनों को छोड़कर नए वाहन खरीदने के लिए सामने आते हैं, उन्हें उत्पाद शुल्क में छूट दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment