बेहद गुस्से से भरीं मायावती ने सदन में कहा, 'उस व्यक्ति ने जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल मेरे खिलाफ किया है, उसका जिक्र नहीं किया जा सकता है। लेकिन उसने जो भी कहा है, वह मेरे लिए नहीं बल्कि अपनी बेटी और बहन के लिए कहा है।'
उत्तर प्रदेश BJP के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने BSP सुप्रीमो मायावती के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनपर आपत्तिजनक टिप्णणी की। उन्होंने मायावती की तुलना एक वेश्या से करते हुए कहा कि वह सबसे ऊंची कीमत देने वाले को पार्टी का टिकट देती हैं।
परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता के भारत के प्रयासों में चीन द्वारा प्रक्रियागत बाधाएं खड़ी करने की बात को स्वीकार करते हुए सरकार ने बुधवार को कहा कि वह चीन के साथ मतभेदों को दूर करने का प्रयास कर रही है। साथ ही उसने स्पष्ट किया कि भारत NPT पर कभी दस्तखत नहीं करेगा।
संसद में बुधवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद गुजरात में दलित युवकों की पिटाई के मामले में खासा आक्रामक दिखी। लेकिन पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सांसदों का नेतृत्व या हौसलाफजाई करने की बजाय ऊंघते दिखाई दिए।
'मैं शाहिद से कहता था कि तुम हमारी टीम में आ जाओ तो पाकिस्तान को दुनिया की कोई टीम नहीं हरा सकती और वह यही बात मेरे लिए कहता था।' यह कहना है पाकिस्तान के महान सेंटर फॉरवर्ड हसन सरदार का जिनकी मैदान पर मोहम्मद शाहिद से कड़ी प्रतिद्वंद्विता थी और मैदान के बाहर दोनों जिगरी दोस्त थे।
अरहर की दाल की कीमतें नया रेकॉर्ड बना सकती हैं। अरहर दाल इस वक्त 180 रुपये प्रति किलो है, लेकिन देश-विदेश के मार्केट के जो हालात हैं, उससे इसकी कीमत जल्द ही 250 रु. प्रति किलो पर पहुंच सकती है। जमाखोरी पर नकेल नहीं कसी गई और आयातित दाल मार्केट में देर से पहुंची तो कीमत 300रु. भी पार कर सकती है।
अब तक आप सिलेब्रिटीज़, कंपनियों या संगठनों वगैरह की ट्विटर प्रोफाइल पर जो नीले रंग का टिक मार्क देखते आए हैं, अब उसके लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है। अगर आप भी अपना ट्विटर अकाउंट वेरिफाई करना चाहते हैं इसके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। ट्विटर इस फॉर्म को रिव्यू करने के बाद इस बारे में फैसला करेगा।
लंबे समय तक बल्लेबाजी को अहम बताते हुए भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ कल से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले छोटे प्रारूप से लंबे प्रारूप के लिये बल्लेबाज की मानसिकता बदलने पर फोकस होगा...
No comments:
Post a Comment