जेएनयू के रिसर्च स्कॉलर और राजद्रोह के आरोपी उमर खालिद ने कश्मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी की मौत पर फेसबुक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उमर ने वानी की तुलना साउथ अमेरिका और लैटिन अमेरिकी क्रांतिकारी चे ग्वेरा से की है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए मंत्रियों के विभागों की घोषणा के साथ ही कैबिनेट के तीन बड़े नेताओं को झटका दिया है, जिनमें विनोद तावड़, पंकजा मुंडे और प्रकाश मेहता शामिल हैं। कैबिनेट में इन तीनों का ही कद छोटा कर दिया गया है। हालांकि, अमित शाह के खास और कट्टर आरएसएस कार्यकर्ता चंद्रकांत दादा पाटील को बेहद महत्वपूर्ण राजस्व मंत्रालय का जिम्मा मिला है।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के विभागीय मजदूरों के हर महीने लाखों रुपये वेतन उठाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद केंद्र सरकार ने एफसीआई के 63 डिपो, गोदाम और रेलहेड्स में दुबारा ठेका मजदूरों की भर्ती का फैसला लिया।
केंद्र सरकार को भले ही साउथ कश्मीर में हिंसक विरोध रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था बढ़ानी पड़ी हो, पर उसका मानना है कि बुरहान वानी के खात्मे से आतंक-रोधी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वानी मोस्ट वॉटेंड आतंकी और घाटी में जिहादियों की भर्ती का बड़ा चेहरा था।
प्रतिष्ठित कार्टूनिस्ट प्राण शर्मा के प्रचलित किरदार चाचा चौधरी को आपने कई बार अपराधियों को पकड़वाते हुए पढ़ा होगा। लेकिन दिल्ली में 'चाचा चौधरी' की मदद से पुलिस वास्तविकता में एक केस के 5 आरोपियों की गिरफ्तारी कर सकी।
फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) के विभागीय मजदूरों के हर महीने लाखों रुपये वेतन उठाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद केंद्र सरकार ने एफसीआई के 63 डिपो, गोदाम और रेलहेड्स में दुबारा ठेका मजदूरों की भर्ती का फैसला लिया।
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं लेकिन किसी को क्या मालूम था कि अपने पहले वनडे इंटरनैशनल मैच में शून्य पर आउट होने वाला यह विकेटकीपर बल्लेबाज एक दिन इतिहास रचेगा। धोनी अभी और भी इतिहास रच सकते हैं, आइये नजर डालते हैं ऐसे रेकॉर्ड्स पर जो कैप्टन कूल तोड़ सकते हैं...
फॉक्सवैगन की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। डीजलगेट स्कैंडल के बाद कंपनी ने कई गाड़ियों की मरम्मत कर उनकी इस खामी को ठीक किया था। अब एक यूरोपियन उपभोक्ता समूह ने कहा है कि कंपनी द्वारा ठीक की गई ऐसी ही एक कार की जांच में पाया गया कि उसके ऐमिशन लेवल में कोई कमी नहीं आई है।
No comments:
Post a Comment