रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को आखिरकार कुर्सी छोड़नी पड़ी। ओली का नेपाल की सत्ता से जाना इंडिया के हक में कहा जा रहा है। जब से ओली ने नेपाल की सत्ता संभाली थी तब से भारत के साथ संबंधों में भारी कड़वाहट आई। ओली ने अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया।
ब्लैक मनी के खिलाफ छिड़ी मुहिम के तहत केंद्र सरकार धनवानों और मशहूर हस्तियों की गुप्त संपत्तियों का पता लगाने पर जोर दे रही है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग ने बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान को भी नोटिस भेजकर बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, दुबई जैसे विदेशी मुल्कों में उनके निवेश का ब्योरा मांगा है।
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के तीन पत्रकारों का वीजा भारत ने 31 जुलाई के बाद बढ़ाने से मना कर दिया है। इन पत्रकारों ने हाल ही में बेंगलुरु जाकर निर्वासित तिब्बती कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी और यह भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नाराजगी का कारण हो सकता है।
आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 विधायकों पर पुलिस में केस चल रहा है। इस कड़ी में ताजातरीन नाम अमानतुल्लाह खान का है। उन्हें पुलिस ने गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है।
AAP के किन विधायकों को अबतक किन-किन आरोपों में गिरफ्तार किया गया, आगे की स्लाइड्स में जानें...
भारत की ओर से चीन के तीन पत्रकारों के वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार किए जाने पर चीन के एक सरकारी दैनिक अखबार ने रविवार को चेतावनी दी है। इस सरकारी मीडिया कहा कि यदि यह कदम एनएसजी में भारत की सदस्यता हासिल करने की कोशिश में चीन द्वारा उसका साथ न दिए जाने की प्रतिक्रिया है तो इस बात के 'गंभीर परिणाम' होंगे।
ब्लैक मनी के खिलाफ छिड़ी मुहिम के तहत केंद्र सरकार धनवानों और मशहूर हस्तियों की गुप्त संपत्तियों का पता लगाने पर जोर दे रही है। इसी सिलसिले में आयकर विभाग ने बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान को भी नोटिस भेजकर बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, दुबई जैसे विदेशी मुल्कों में उनके निवेश का ब्योरा मांगा है।
पॉप्युलर मोबाइल गेम पोकेमॉन गो की लोकप्रियता दुनिया भर में चरम पर है। यह गेम लोगों को इस कदर पसंद आ रहा है कि कई देशों ने तो इसे बंद करने की मांग तक कर डाली है। पागलपन का आलम ये है कि इसे खेलते हुए दो टीनएजर भाई कनाडा से अमेरिका में प्रवेश कर गए...
कारों की दुनिया में दिग्गज जर्मन कंपनी मर्सेडीज ने अपनी गाड़ियों के प्रमोशन का एक नया तरीका निकाला है। या यूं कहें कि एक बड़े ट्रेंडिग गेम का सहारा लिया है। दरअसल, जर्मन कंपनी आजकल लोगों में खास लोकप्रिय हो रहे 'पोकेमॉन गो' का इस्तेमाल कर रही है।
No comments:
Post a Comment