BSP सुप्रीमो मायावती अपने खिलाफ बदजुबानी करने वाले दयाशंकर सिंह को उपाध्यक्ष पद से हटाने और पार्टी से बाहर निकालने के BJP के फैसले को काफी नहीं मानतीं। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा, 'पार्टी से निकालना सामान्य प्रक्रिया से जुड़ी बात है।'
गृह मंत्री ने गुरुवार को संसद में बुरहान वानी एनकाउंटर के बाद कश्मीर पर संसद में हुई चर्चा के जवाब में कहा कि पाकिस्तान भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, 'कश्मीर मुद्दे का सामूहिक तरीके से निपटे जाने की जरूरत है। हालात को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी हर किसी को लेने की जरूरत है।'
मायावती को लेकर बदजुबानी करने वाले दयाशंकर सिंह 'फरार' बताए जा रहे हैं। मायावती की तुलना 'वेश्या' से करने के बाद दर्ज हुए FIR के सिलसिले में जब पुलिस उनके केसर बाग स्थित आवास पर पहुंची तो वह घर पर नहीं मिले। पुलिस ने दयाशंकर सिंह के बलिया वाले घर पर भी दबिश दी लेकिन यहां भी उनका पता नहीं चला।
भारत-चीन सीमा के पास भारतीय सेना द्वारा युद्धक टैंकों की तैनाती किए जाने की आलोचना करते हुए चीन के सरकारी मीडिया ने गुरुवार को कहा कि यह कदम देश में चीनी निवेश के प्रवाह पर असर डाल सकता है। इसके साथ ही चीनी मीडिया ने आपसी गलतफहमियों को दूर करने के लिए साझा प्रयासों की अपील की।
सबसे दिलचस्प रहा रत्न एवं आभूषणों का कारोबार करने वाली राजेश एक्सपोर्ट्स का 423वें स्थान पर आना। इस कंपनी ने नवरत्न पीएसयू में शामिल ओएनजीसी को भी पछाड़ दिया। 500 फॉर्च्यून कंपनियों में जिन 7 भारतीय कंपनियों ने अपनी स्थान बनाया है, उनमें से चार पीएसयू हैं।
सबसे दिलचस्प रहा रत्न एवं आभूषणों का कारोबार करने वाली राजेश एक्सपोर्ट्स का 423वें स्थान पर आना। इस कंपनी ने नवरत्न पीएसयू में शामिल ओएनजीसी को भी पछाड़ दिया। 500 फॉर्च्यून कंपनियों में जिन 7 भारतीय कंपनियों ने अपनी स्थान बनाया है, उनमें से चार पीएसयू हैं।
No comments:
Post a Comment