जब हम सो रहे थे तब तुर्की की मिलिटरी तख्तापलट करने में लगी थी। तुर्की का कहना है कि मिलिटरी की तख्तापलट की कोशिश का नाकाम कर दिया गया है। शुक्रवार की रात तुर्की की राजधानी में ब्लास्ट, हवाई हमला और गनफायर की आवाज चौतरफा गूंज रही थी। तुर्की के सरकारी मीडिया के मुताबिक अब तक 60 लोगों की जान जा चुकी है। इस बीच तुर्की ने नए आर्मी चीफ की नियुक्ति की घोषणा की है।
मशहूर सिंगर, सॉन्ग राइटर, ऐक्टर और 'द रोलिंग स्टोन्स' के को-फाउंडर मिक जैगर फिर से पिता बनने जा रहे हैं । यह उनका आठवां बच्चा होगा, जो उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड से होनेवाला है। रिपोर्ट की मानें तो 72 साल के म्यूजिशन को पहले से ही 7 बच्चे हैं और...
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने माना है कि वह खेल पर धर्म को तरजीह देंगे। उन्होंने यहां तक कहा है कि वह इस्लाम के लिए अपना क्रिकेटिंग करियर खत्म करने को तैयार हैं।
अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना आपके लिए खूब फायदे का सौदा साबित होगा। बारिश के इस मौसम में कार कंपनियां भी भारी डिस्काउंट बरसा रही हैं। इस त्योहार के मौसम में कार खरीदने की प्लानिंग करें। आगे की स्लाइड्स में देखें, क्यों है यह कार खरीदने का सबसे फायदेमंद मौका...
No comments:
Post a Comment