बीजेपी के नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एक नया शिगूफा छोड़ते हुए मुसलमानों को 3 मंदिरों के बदले 39,997 मस्जिदें अपने पास रखने का प्रस्ताव दिया है। स्वामी ने ट्वीट किया, 'हम हिंदू मुस्लिमों को भगवान कृष्ण का प्रस्ताव देते हैं--हमें 3 मंदिर दे दीजिए और 39,997 मस्जिदें रख लीजिए।'
सेना की एक टुकड़ी के दिल्ली कूच करने वाली मीडिया रिपोर्ट को सही ठहराने पर मनीष तिवारी अपनी ही पार्टी के भीतर घिर गए हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा था कि 2012 में सैन्य टुकड़ी के दिल्ली मार्च करने की रिपोर्ट 'दुर्भाग्यपूर्ण' थी, लेकिन सही थी।
इंग्लैंड में लॉटरी ड्रॉ का नया रेकॉर्ड बन गया। शनिवार को दो विजेताओं के नाम 66 मिलियन पाउंड (करीब 64 अरब रुपये) के ड्रॉ निकले। कैमलॉट ने बताया कि ड्रॉ के विनिंग नंबर्स 58, 47, 27, 46, 52, 26 थे जबकि बोनस नंबर 48 था।
जनवरी का महीना शुरू होने के बाद भी अगर आप इस बार पहले जैसी ठंड महसूस नहीं होने से परेशान हैं, तो अभी आपका और पसीना निकलने वाला है। मौसम विभाग ने कहा है कि अल नीनो का प्रभाव लगातार जारी रहने के कारण इस जनवरी में भी तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहेगा।
No comments:
Post a Comment