अमेरिका ने रविवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने यहां के आतंकी नेटवर्कों को 'अवैध ठहराकर, बाधित करके और तबाह करके' अपनी सरजमीं से गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है तथा उसे अवश्य करनी चाहिए।
फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का रविवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा के तहत चंडीगढ़ पहुंचे। भारत के गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि ओलांद का चंडीगढ़ में 'रॉकिंग' स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलांद को चंडीगढ़ का मशहूर रॉक गार्डन दिखाया।
कार के शौकीन अगर यूज्ड लग्जरी कार कौड़ियों के भाव में खरीदना चाहते हैं तो उन्हें तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै का रुख करना चाहिए। यहां आपको बीएमडब्ल्यू, मर्सेडीज, आउडी, पोर्शा और बेंटले जैसी महंगी कार 2 से 15 लाख रुपये तक में मिल सकती है।
मुंबई और राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली एशिया-प्रशांत के उन प्रमुख शीर्ष शहरों में शामिल हैं, जहां सबसे अधिक संख्या में बड़े धनाढ्य व्यक्ति (HNI) रहते हैं। HNI की संख्या के लिहाज से एशिया-प्रशांत शहरों में तोक्यो पहले स्थान पर है जबकि मुंबई 12वें और दिल्ली 20वें स्थान पर है।
No comments:
Post a Comment