विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट को लेकर दो बड़े बदलावों की घोषणा की है। पासपोर्ट हासिल करने वालों अब ज्यादा वक्त तक इंतजार नहीं करना होगा। देश के नागरिक अब सामान्य कैटिगरी में एक हफ्ते के भीतर फ्रेश पासपोर्ट हासिल कर सकते हैं।
अरुणाचल प्रदेश में संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त होने की बात को सही ठहराने के लिए राज्यपाल जे पी राजखोआ ने केंद्र सरकार के सामने 12 दलीलें पेश की हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश 24 जनवरी को की थी।
अनरिजर्व्ड टिकट पर यात्रियों को टिकट जारी होने के समय से तीन घंटे के भीतर अपनी यात्रा शुरू करनी होगी। रेलवे ने अनरिजर्व्ड टिकट पर दिनभर यात्रा करने की चालबाजी को रोकने का यह हल ढूंढा है। इन टिकटों को अब समयसीमा के साथ जारी किया जाएगा।
एक गोपनीय खुफिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला जिसने हाल ही में आत्महत्या कर ली थी, वह दलित नहीं था। इस रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की दादी और उनकी मां ने खुद को वडेरा जाति का बताया था।
दुनिया की सबसे बड़ी मनी मैनेजर कंपनी ब्लैकरॉक इंक के सीईओ लॉरेंस डी. फिंक ने आशंका जताई है कि कच्चे तेल में गिरावट की वजह से 400 कंपनियों का अस्तित्व मिट सकता है। लॉरेंस डी. फिंक ने कहा कि कच्चे तेल में लगातार गिरावट का माहौल बने रहने की वजह से कंपनियों को कर्ज से उबरने में मुश्किल आ रही है।
No comments:
Post a Comment