अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की सिफारिश के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील कर दी है। कांग्रेस का कहना है कि यह फैसला असंवैधानिक है। सोमवार को हुई आपात बैठक में केंद्रीय कैबिनेट ने फैसला किया था कि अरुणाचल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जाएगी।
भारत आए मशहूर ब्राजीली फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो सोमवार को एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। कोझिकोड पहुंचे रोनाल्डिन्हो जब अपनी कार से जा रहे थे तभी एक सिग्नल लाइट उनकी गाड़ी के आगे आ गिरी। रोनाल्डिन्हो कोझिकोड में नागजी फुटबॉल टूर्नमेंट के उद्घाटन के लिए आए हैं जो लगभग 21 साल बाद आयोजित होने जा रहा है।
दिल्ली से काठमांडू जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद उसे खाली कराया गया। दोपहर 12 बजे सुरक्षा अधिकारियों को एक कॉल आई कि फ्लाइट में एक सीट के नीचे गिफ्ट बॉक्स रखा है। फ्लाइट संख्या 9W-260 को बम की खबर के बाद खाली करा लिया गया उस समय फ्लाइट में 104 यात्री और 7 क्रू मेंबर थे।
एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण के लिए यूपी सरकार ने प्रदेश में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है, वहीं दूसरी ओर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए राजधानी लखनऊ के बड़े स्टोर्स खुलेआम पॉलिथीन की बिक्री कर रहे हैं।
तमिलनाडु के विलुप्पुरम में मेडिकल की 3 छात्राओं की खुदकुशी मामले में हिरासत में लिए गए कॉलेज चेयरमैन के बेटे शोक्कर वर्मा और प्रिंसिपल कलानिथि को 15 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। इस मामले में रविवार को इन दोनों समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
हॉन्डा की योजना 150cc सेगमेंट में स्कूटर उतारने की है। 2016 ऑटो एक्सपो में हॉन्डा PCX 150 मॉडल भारतीय बाजार के लिए पेश करेगी। हॉन्डा PCX 150 की डिजाइन इंडियन मार्केट के पारंपरिक मॉडल्स के बीच ताजा हवा के झोंके की तरह लगती है।
No comments:
Post a Comment