मेष (Aries): आज आपके तन और मन का स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। खर्च की चिंता से मन अशांत रह सकता है। वाणी पर संयम रखना आवश्यक है। बाहर का खाना-पीना टालें। दिन मध्यम फलदायी है।
वृषभ (Taurus): शारीरिक व मानसिक रूप से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। उत्साह के साथ किसी भी कार्य को बेहतर ढंग से संपन्न करेंगे। आप कार्य के प्रति एकाग्र रहेंगे। धन लाभ की संभावना है।
मिथुन (Gemini): गणेशजी चेतावनी देते हुए कहते हैं कि आज का दिन कष्टदायी होने से हर कार्य में सावधानी बरतें। परिजनों से अनबन हो सकती है। उग्रता और आवेग को अंकुश में रखें।
कर्क (Cancer): आपका दिन आनंद व उल्लास में बीतेगा। व्यापार में लाभ होगा। आय के स्रोत में बढ़ोतरी हो सकती है। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद का अहसास होगा। विवाह के योग अच्छे हैं।
सिंह (Leo): आपके दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से हर कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यवसाय के क्षेत्र में आपकी प्रतिभा बढ़ सकती है। पदोन्नति हो सकती है। पिता की संपत्ति से लाभ होगा।
कन्या (Virgo): आज आपका दिन बहुत शुभ है। धार्मिक कार्य और यात्रा के लिए समय अनुकूल है। मित्रों एवं सम्बंधियों से हुई मुलाकात के कारण आनंद होगा। भाई-बहनों से आर्थिक लाभ होगा।
तुला (Libra): आपकी वाणी पर संयम रखने को कहते हुए गणेशजी सूचित करते हैं कि सरकार विरोधी प्रवृत्तियों, क्रोध एवं कामवृत्तियों से परे रहे। आर्थिक संकट आ सकता है। ईश्वर की आराधना करें।
वृश्चिक (Scorpio): आज आप सामान्य दैनिक कार्यों को भूलकर आनंद-प्रमोद में खोए रह सकते हैं। किसी मनोरंजन या पर्यटनस्थल जाने से मन अतिप्रसन्न होगा। समाज में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
धनु (Sagittarius): गणेशजी को यह महसूस होता है कि आज का दिन आपके लिए हर्षोल्लास का रहेगा। परिवार में आनंद का वातावरण छाया रहेगा, जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा।
मकर (Capricorn): मन के चिंताग्रस्त होने से आप असमंजस में रहेंगे। स्वास्थ्य के विषय में भी चिंता सताएगी। दफ्तर में उच्च अधिकारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
कुंभ (Aquarius): आपका मन बहुत संवेदनशील रहेगा। मानसिक रूप से अस्वस्थ्य रहेगें। विद्योपार्जन करनेवालों को विद्याप्राप्ति में सफलता मिलेगी। आज के सभी कार्य अच्छी तरह से पूरे होंगे।
मीन (Pisces): आवश्यक निर्णयों के लिए आज का दिन उत्तम है। आपकी सृजनात्मक शक्तियों में वृद्धि होगी। वैचारिक दृढ़ता और मानसिक स्थिरता के कारण कार्यसफलता में सरलता होगी। (बेजन दारूवाला)
No comments:
Post a Comment