हाल में मदरसों पर तिरंगा फहराने का सुझाव देने के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक बार फिर नसीहत देने के अंदाज में सामने आया है। आरएसएस के एक सीनियर नेता और संघ के राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के संयोजक इंद्रेश कुमार ने मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों को...
वायुसेना अधिकारी की जान लेने वाले हिट ऐंड रन मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता के बेटे और मामले के मुख्य आरोपी सांबिया सोहराब को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के बाद रविवार को मामले के एक और चश्मदीद का बयान सामने आया है।
पाकिस्तानी लेखिका ने दावा किया है कि उनके देश में हिंदू मंदिरों को न केवल संरक्षित रखा गया बल्कि सरकार इसके लिए हमेशा कोशिश करती है। पाकिस्तानी लेखिका रीमा अब्बासी का कहना है कि पकिस्तान में हिंदू मंदिर रियल एस्टेट वाले मुख्य क्षेत्रों में स्थित हैं...
उद्योग मंडल एसोचैम ने कहा कि सरकार को अपनी मुद्रा का एक्सचेंज रेट को गिरते रहने देना चाहिए ताकि निर्यात को प्रतिर्स्धी बनाए रखने में मदद मिल सके। उद्योग मंडल ने कहा है, 'ग्लोबल फाइनैंस मार्केट्स में चीन के नेतृत्व में हो रही उठापटक के मद्देनजर रुपए में किसी तरह की गिरावट भारत के लिए अच्छा है।'
स्टार्ट-अप बहुत कुछ साइकल की तरह है, जिसमें लगातार पैडल मारते रहना है और बैलेंस भी बनाए रखना है। जानते हैं, स्टार्ट-अप शुरू करने वालों के लिए उनके कुछ टिप्स :
मेलबर्न में हुए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इंडिया ने 295 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सात गेंदें शेष रहते सात विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 296 रन बनाकर मैच और सीरीज, दोनों पर कब्जा कर लिया।
No comments:
Post a Comment