केंद्रीय सूचना आयोग ने सुभाष चंद्र बोस समेत अन्य स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ी सामग्रियों पर कैंची चलाने के लिए एनसीईआरटी की खिंचाई की है। साथ ही, एनसीईआरटी से जवाब मांगा है कि उसने ऐसा क्यों किया। सीआईसी के सवाल में 36 अन्य क्रांतिकारियों का भी जिक्र है।
आईएसआईएस ने नया विडियो जारी कर सनसनी फैला दी है। इस विडियो में बिटिश पीएम डेविड कैमरन और हाउस ऑफ कॉमंस के स्पीकर जॉन बर्को को धमकी दी है। 17 मिनट के इस रिकॉर्डिंग में उन आतंकवादियों को दिखाया गया है जिन्होंने पैरिस में हमला कर 130 लोगों की हत्या कर दी थी।
पेट्रोलियम एवं गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा कि हमारा लक्ष्य तीन साल में 10 करोड़ एलपीजी कनेक्शन देना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम ईएमआई पर यानी किस्तों पर भी कनेक्शन दिए जाने की व्यवस्था पर विचार कर रहे हैं। अब अन्य कन्जयूमर ड्यूरेबल्स की तरह गैस कनेक्शन भी किस्तों पर मिल सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुर में अगर कोई खुले में शौच करता है तो उसे 500 रुपये जुर्माना देना होगा। हालांकि इस गांव के ज्यादातर घरों में सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत टॉइल्ट्स बनवाए गए हैं लेकिन फिर भी लोगों का खुले में शौच करना बंद नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग का यह फैसला फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत का सबब हो सकता है। आयोग ने पार्श्वनाथ डिवेलपर्स को प्रॉजेक्ट में देरी होने पर फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों को प्रति माह 20,000 रुपये का हर्जाना दिए जाने का आदेश दिया है।
हॉन्डा की योजना 150cc सेगमेंट में स्कूटर उतारने की है। 2016 ऑटो एक्सपो में हॉन्डा PCX 150 मॉडल भारतीय बाजार के लिए पेश करेगी। हॉन्डा PCX 150 की डिजाइन इंडियन मार्केट के पारंपरिक मॉडल्स के बीच ताजा हवा के झोंके की तरह लगती है।
No comments:
Post a Comment