योगगुरु रामदेव ने पठानकोट हमले के बाद सरकार को 'पाकिस्तान में चलाए जा रहे आतंकी कैंपों' पर हमला करने की सलाह देते हुए कहा है कि आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा पाकिस्तान के सामने सबूत पेश करना बुजदिली होगी। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि वह सबूत मांगना भूल जाए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने उन्हें चेतावनी दी है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि केस में वह जेल जाने के लिए तैयार रहें। साथ ही बीजेपी ने केजरीवाल पर एक के बाद एक अंसवैधानिक कदम उठाने का भी आरोप लगाया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है। घुटने की चोट के कारण 9 महीने बाद शमी ने वापसी की थी।
क्या पठानकोट अटैक को अंजाम देने के लिए दो आतंकवादियों का एक ग्रुप पहले ही एयरबेस में दाखिल हो चुका था। नैशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी इस पहलू पर भी अपनी तफ्तीश कर रही है। सूत्रों का कहना है कि चार आतंकियों के पठानकोट पहुंचने से 20 घंटे पहले दो फिदायीन हमलावर यहां आ चुके थे।
रेलवे ने चार्ट जारी कर सेब, सिनेमा टिकट, रीफाइन्ड तेल के साथ-साथ रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल आने वाले अन्य सामानों की कीमतों से रेल किरायों की तुलना की है। इसका मकसद रेल यात्रियों को यह बताना है कि उनकी हर यात्रा पर सरकार से सब्सिडी मिलती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह टीम में गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जगह मिली है। घुटने की चोट के कारण 9 महीने बाद शमी ने वापसी की थी।
No comments:
Post a Comment