देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बढ़ते खतरे से चिंतित केंद्र सरकार से इससे निपटने की पहल शुरू कर दी है। सरकार ने माना कि सोशल मीडिया इनके प्रसार का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। सरकार ने यह भी स्वीकार किया कि आईएस सोशल मीडिया के जरिए देश में अपने आतंक का नेटवर्क चलाने की कोशिश कर रहा है।
गुजरात की सहकारी दुग्ध कंपनी अमूल को दुनिया भर में दूध उत्पादन कंपनियों के लिए मॉडल की तरह से देखा जाता है। ऐसी ही एक कंपनी कर्नाटक कॉपरेटिव मिल्क प्रड्यूसर्स फेडरेशन (केसीएमपीएफ) देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में मॉडल के तौर पर उभर रही थी। लेकिन यह कंपनी लगातार घाटे के चलते डूबने की कगार पर है
एक भीड़ जो अलीगढ़ के करीब इलाके में अचानक इकट्ठा हो जाती है। खूब कड़ाके की ठंड है, लेकिन कोई भी इससे परेशान नहीं दिखता। सब अपनी ही धुन में, कलाकारों की महफिल में खुद को बिठाए रखते हैं, ठहाका लगाते हैं, फिर 'शो' खत्म होने पर चले जाते हैं। मिनी धोनी, मिनी अमिताभ यहां आते हैं और तालियां बंटोरते हैं।
भले ही चीन की अगुवाई वाले 'एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' में भारत को अहम साझीदार माना जा रहा हो, लेकिन इस संस्था के प्रबंधन में भारत को अपेक्षित हिस्सेदारी नहीं मिल सकी है। भारत विश्व बैंक का विकल्प कही जा रही इस संस्था के उपाध्यक्ष के पद को हासिल नहीं कर सका है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडल के वाहनों के दाम शनिवार को 12,000 रुपए तक बढ़ा दिए। इससे पहले, होंडा, टोयोटा, किर्लास्कर मोटर, टाटा मोटर्स और स्कोडा इसी महीने से अपने वाहनों के दाम पहले ही बढ़ा चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment