हैदराबाद यूनिवर्सिटी में पीएचडी के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय और यूनिवर्सिटी के वीसी अप्पा राव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद हैदराबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में हरियाणा के ऑफ स्पिनर अजीत चंदीला पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। इसी मामले में मुंबई के बल्लेबाज हिकेन शाह पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया है। सोमवार को मुंबई में बीसीसीआई की अनुशासन समिति की बैठक...
तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2003 के बाद से सबसे निचले स्तर पर आ गए। पिछले सप्ताह के आखिर में अमेरिका और यूएन द्वारा आर्थिक प्रतिबंध हटाए जाने के बाद ईरान कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रहा है।
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ICC टेस्ट बोलर्स की रैंकिंग में टॉप स्थान गंवा दिया है। उनकी जगह इंग्लैंड के पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने ले ली है। हालांकि अजिंक्य रहाणे बैट्समेन की रैंकिंग में संयुक्त दसवें स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन ने भी ऑलराउंडरों की लिस्ट में अपना टॉप पोजिशन बरकरार रखा है।
No comments:
Post a Comment