फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद और ईरान के राष्ट्रपति हसन रोहानी के बीच होने वाला लंच इसलिए कैंसल हो गया क्योंकि फ्रांस ने मेन्यू से वाइन हटाने से इनकार कर दिया था और ईरान की तरफ से की गई हलाल मीट की मांग पूरी नहीं हो पाई। पैरिस के एक रेस्ट्रॉन्ट में रोहानी और ओलांद के बीच लंच होना था।
गुजरात में पाटीदार आंदोलन का असर किस कदर है इसकी एक बानगी सूरत में देखने को मिली। अपने नेता हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी से गुस्साए पटेल समुदाय ने सीएम आनंदीबेन को एक ब्रिज का उद्घाटन सूरत में ही बैठकर रिमोट कंट्रोल से करने के लिए मजबूर कर दिया...
विप्रो के तीन कर्मचारी कोलकाता में अरेस्ट हो गए हैं। मामला इंग्लैंड के टेलिकॉम क्लायंट टॉकटॉक के कस्टमर रिकॉर्ड्स की सुरक्षा में सेंध लगाने से जुड़ा है। यह ऐसा मामला है जो देश की इस दिग्गज आईटी कंपनी पर बहुत भारी पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment