अरुणचाल प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने के मामेल में गंभीर रुख अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्यपाल को नोटिस जारी करके शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार यानी एक फरवरी को होगी।
सेंट्रल इन्फर्मेशन कमिशन ने दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के दफ्तर को डांट लगाई है कि उसने एक वरिष्ठ नागरिक की आरटीआई को इधर-उधर भेजने से पहले अपना दिमाग क्यों नहीं लगाया। एक वरिष्ठ नागरिक को अपनी पेंशन का स्टेटस जानने के लिए 29 विभागों के चक्कर कटाए गए थे।
समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं के बीच ज्यादा समय बिताने और गलत काम करने पर सरकार की नकेल कसने के लिए ही खुद मुख्यमंत्री बनने के बजाय अपने बेटे अखिलेश यादव को सत्ता सौंप दी।
महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने महिला सुरक्षा आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग के गठन पर भी सरकार ने राजनिवास से संस्तुति नहीं ली है, जिसके चलते सरकार का एक बार फिर से राजनिवास से टकराव बढ़ सकता है।
वनडे सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद भारत ने टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से हरा दिया है। जीत के लिए मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवरों में 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
No comments:
Post a Comment