Wednesday, January 13, 2016

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफल January 14, 2016


मेष (Aries): गणेशजी कहते हैं कि आज आपका मित्र समूह के साथ आनंद-प्रमोद करने का दिन है। मित्रों से भेंट उपहार मिलेंगे तथा आपका भी मित्रों के पीछे खर्च होगा। कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृषभ (Taurus): आज का दिन नौकरी करनेवालों के लिए शुभ है। नए कार्य का आयोजन सफलतापूर्वक कर सकेंगे। उच्चाधिकारियों की कृपादृष्टि आप पर रहेगी। पदोन्नति भी हो सकती है।

मिथुन (Gemini): किसी भी नये कार्य का प्रारंभ करने के लिए दिन अनुकूल नहीं है। शरीर में थकान और आलस्य रहने से कार्य करने में उत्साह नहीं होगा। आज कोई महत्वपूर्ण निर्णय ना लें।

कर्क (Cancer): प्रत्येक विषय में आज सावधानीपूर्वक व्यवहार करना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद न करें। वाणी और क्रोध पर संयम रखने से अनिष्ट दूर कर सकेंगे।

सिंह (Leo): वैवाहिक जीवन में तकरार होने से पति-पत्नी के बीच तनाव होगा। अपने भागीदार तथा व्यापारियों के साथ धीरज से काम लें। संभव हो तो निरर्थक चर्चा या विवाद में न पड़े।

कन्या (Virgo): आज के दिन आप स्फूर्ति तथा स्वस्थता का अनुभव करेंगे। घर और नौकरीस्थल पर वातावरण आनंददायी रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। खर्च अपेक्षा से अधिक हो सकता है।

तुला (Libra): आपका दिन मध्यम फलदायी होगा। संतान की चिंता आपको सताएगी। विद्या-अभ्यास में बाधा आएगी। वाद-विवाद या बौद्धिक चर्चा से दूर रहें। नए कार्य का प्रारंभ आज न करें।

वृश्चिक (Scorpio): आज शांत चित्त से दिन बिताने की गणेशजी आपको सलाह देते हैं। चिंतातुर मन तथा अस्वस्थ शरीर आपको व्यग्र रखेगा। सम्बंधियो के साथ मनमुटाव हो सकता है।

धनु (Sagittarius): नए कार्य के प्रारंभ के लिए आज का दिन शुभ है। भाई-बंधुओं से मेल-जोल में वृद्धि होगी तथा परिजनों के साथ प्रवास का आयोजन हो सकता है। आरोग्य अच्छा रहेगा।

मकर (Capricorn): आज के दिन परिजनों के साथ कलह के प्रसंग न हो इसका ध्यान रखें। वाणी पर संयम रखने से आप कठिनाई से बाहर निकल सकेंगे।। शेयर-सट्टे में पूंजी-निवेश कर पाएंगे।

कुंभ (Aquarius): आज का दिन शुभ फलदायी है ऐसा गणेशजी कहते हैं। शारीरिक तथा मानसिक रूप से आप प्रसन्न रहेंगे। भौतिक तथा आध्यात्मिक दृष्टि से आपको अच्छा अनुभव होगा।

मीन (Pisces): लोभ या लालच में न फंसने की गणेशजी सलाह देते हैं। आर्थिक विषय में बहुत सावधानी बरतें। पूंजी-निवेश या किसी काम में मुहर करने से पहले ध्यान रखें। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। (बेजन दारूवाला)



 
About Us |  Advertise with Us |  Terms of Use |  Privacy Policy |  Feedback |  Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment