बिहार सरकार की वेबसाइट से देश की पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत इंदिरा गांधी के शासन को ब्रितानी शासन से भी खराब बताने वाली लाइनों को हटा लिया गया है। रविवार को इसकी रिपोर्ट सामने आने के बाद राज्य की सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने कड़ा ऐतराज जताया था।
आतंकियों को धमकी देते हुए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि जिन्होंने भारत को दर्द दिया है, उन्हें भी दर्द झेलना होगा। पर्रिकर 68वें आर्मी डे के कार्यक्रम में पठानकोट आतंकी हमले पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'वक्त और जगह हम तय करेंगे।'
No comments:
Post a Comment