गोवा में पुलिस को मिले एक बेनामी खत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की हत्या करने की धमकी दी गई है। कथित रूप से इस पत्र पर आईएसआईएस लिखा हुआ है। पत्र में बीफ बैन करने को लेकर पीएम और रक्षा मंत्री के प्रति गुस्सा जाहिर किया गया है।
पठानकोट हमले से ठीक पहले आतंकियों द्वारा अगवा किए गए पंजाब पुलिस के एसपी सलविंदर की कहानी का सच क्या है, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उनके पॉलिग्राफ टेस्ट के जरिए यह जानने की कोशिश कर रही है। कोर्ट की मंजूरी के बाद मंगलवार को सलविंदर को पॉलिग्राफिक टेस्ट किया गया।
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के जिस दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी के बाद देश भर में छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उसने खुदकुशी के करीब एक महीने पहले यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर को एक चिट्ठी लिखी थी। इस खत में रोहित ने छात्रों के लिए अपनी मर्जी से मरने की इजाजत दिलवाने की मांग की थी।
चीन यदि अपनी मुद्रा युआन का अवमूल्यन करता है तो भारत के लिए यह बड़ी चिंता की बात हो सकती है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि चीन और भारत दोनों ही जी-20 का हिस्सा हैं, हमें संदेह है कि चीन युआन के अवमूल्यन की ओर कदम बढ़ा सकता है।
No comments:
Post a Comment