रविवार को सुबह दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस में भी बम की सूचना मिलने के बाद उसे गाजियाबाद में रोक लिया गया। ट्रेन की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उसे आगे के लिए रवाना किया जाएगा। अभी जांच दस्ता तलाशी अभियान में जुटा है।
पठानकोट में रविवार सुबह एक बार फिर धमाके की आवाज सुनाई दी है। धमाका एयरबेस के अंदर हुआ बताया जा रहा है। धमाका एक बम को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ था और इसमें एक जवान जख्मी भी हो गया। फिलहाल जवान की हालत खतरे से बाहर है।
भले ही पठानकोट में वायुसेना के एयरबेस पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रचे जाने का शक जताया जा रहा हो। लेकिन पाकिस्तान ने खुद भारत को ही ऑफर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसकी मदद करने के लिए तैयार है।
गुरदासपुर के एसपी का शुक्रवार को जब अपहरण किया गया, तब उन्होंने जानकारी दी थी कि अपराधियों के पास एके-47 बंदूकें हैं। खुफिया विभाग के पास भी जानकारी थी कि आतंकी किसी सैन्य ठिकाने पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में पहले ही अंदेशा हो गया था कि पंजाब में किसी सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की जा सकती है। ऐसे में पहले ही NSG कमांडो की तैनाती कर दी गई थी।
गडकरी ने कहा कि मशहूर अभिनेत्री पुरस्कार की मांग के लिए उनके घर पर आई थीं। आशा पारेख को फिल्मों में योगदान के लिए पद्म श्री पुरस्कार मिल चुका है। गडकरी ने कहा कि पद्म पुरस्कार के लिए होने वाली सिफारिशें नेताओं के लिए सिरदर्द बन गई हैं।
नए साल के साथ 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर बढ़े हुए वेतनमान के हिसाब से सैलरी पाने की आस लगाए केंद्रीय कर्मचारियों को अभी कुछ महीने का और इंतजार करना पड़ सकता है। सरकार इसे अब जून के बाद ही लागू करने के मूड में है, जो कि पहले 1 जनवरी से लागू किया जाना था।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की यूनियन के प्रमुख द्वारा पेश किया गया एक प्रस्ताव चर्चा के लिए एक अच्छा मुद्दा हो सकता है। केविन पीटरसन जैसे दिग्गज, लेकिन टीम से निकाले हुए खिलाड़ियों को देखते हुए एक प्रस्ताव रखा गया है कि ऐसे खिलाड़ियों को दूसरे देशों की राष्ट्रीय टीम से खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment