Saturday, December 5, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफल December 06, 2015


मेष (Aries): आपका दिन परोपकार और सदभावनाओं में बीतेगा। सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है। मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है।

वृषभ (Taurus): गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी वाणी किसी को मोहित करेगी और आपके लिए लाभदायी रहेगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की गणेशजी सूचना देते हैं।

मिथुन (Gemini): भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से संबंध न बनाने की गणेशजी सलाह देते हैं। पानी से दूर रहें। स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

कर्क (Cancer): आज का दिन प्रफुल्लितता से भरा रहेगा। नए कार्य का आरंभ भी कर सकते हैं। मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है। मान-सम्मान मिलेगा।

सिंह (Leo): आज का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है। परिजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बीता सकेंगे। उनका सहयोग मिल सकता है। आय की अपेक्षा व्यय अधिक होगा।

कन्या (Virgo): गणेशजी कहते हैं कि आप वाक्चातुर्य से मीठे संबंध बांध सकेंगे जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे। वैचारिक रूप से समृद्धि बढ़ेगी। मन प्रफुल्लित रहेगा।

तुला (Libra): आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरतने की गणेशजी सलाह देते हैं। आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी अस्वस्थता का अनुभव करेंगे।

वृश्चिक (Scorpio): आज का दिन आपके लिए लाभदायी है। मित्रों के साथ भेंट होगी तथा उनके साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में खर्च होगा। उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे।

धनु (Sagittarius): आपकी यश, कीर्ति और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में उच्च पदाधिकारियों के खुश रहने से पदोन्नति की संभावना है। स्वास्थ्य बना रहेगा।

मकर (Capricorn): गणेशजी कहते हैं कि बौद्धिक कार्य या साहित्य लेखन जैसी प्रवृत्तियों के लिए आज अनुकूल दिन है। गलत रूप से धन खर्च होगा। वाद-विवाद टालें।

कुंभ (Aquarius): निषेधात्मक कार्यों और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। झगड़े-विवाद से बचें। क्रोध और वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक वातावरण कलुषित रहेगा। तंगी का अनुभव होगा।

मीन (Pisces): दैनिक कार्यों से बाहर निकलकर आज आप घूमने-फिरने और मनोरंजन के पीछे समय बिताएंगे। स्वजनों तथा मित्रों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। मान-सम्मान मिलेगा। (बेजन दारूवाला)



 
About Us |  Advertise with Us |  Terms of Use |  Privacy Policy |  Feedback |  Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment