Tuesday, December 8, 2015

नवभारत टाइम्स - आज का राशिफल

Newsletter - Navbharat Times

If you are having trouble viewing this newsletter, please click here for latest newsletter
भविष्यफल December 09, 2015


मेष (Aries): दिन की शुरुआत आनंद-प्रमोद से होगी। शारीरिक और मानसिक आरोग्य अच्छा रहेगा। मध्याहन के बाद नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी और व्यवहार पर संयम बरतें।

वृषभ (Taurus): व्यवसायियों को यश और सफलता मिलेगी। सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ भी होगा। प्रियपात्र मन को प्रफुल्लित करेंगे। मान-सम्मान मिलेगा।

मिथुन (Gemini): आपका दिन बौद्धिक कार्य और चर्चा में बीतेगा। आप अपनी कल्पनाशक्ति और सृजनशक्ति को कार्य में जोड़ेंगे। व्यवसाय में लाभ की संभावना है।

कर्क (Cancer): हताशा होने की वजह से मानसिक और शारीरिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। प्रवास के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। मित्रों का सहयोग मिलेगा।

सिंह (Leo): आज छोटा प्रवास होगा। विदेश में रहने वालों के अच्छे समाचार मिलेंगे। धन लाभ होगा। नए कार्य के लिए समय अच्छा है। निवेशकों के लिए दिन लाभदायी है।

कन्या (Virgo): मन की द्विधायुक्त स्थिति को ध्यान में रखकर नए कार्य का प्रारंभ न करें। वाणी पर संयम ना रहा तो मनदुःख के प्रसंग और परिजनों के साथ वाद-विवाद हो सकता है।

तुला (Libra): गणेशजी कहते हैं कि आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। वैचारिक दृढ़ता के कारण कार्य संपन्न करना सरल होगा। परिजनों के साथ वाद-विवाद टालें।

वृश्चिक (Scorpio): आपका उग्र और असंयमित व्यवहार आपको समस्या में डाल सकता है। संबंधियों के साथ सहसा कोई अनिष्ट घटना घट सकती है। आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

धनु (Sagittarius): व्यवसायिक क्षेत्र में लाभदायी दिन है। लेकिन ऊंचे स्वर में बोलने से पहले अपनी गरिमा पर ध्यान दें और वाणी पर संयम रखें। कार्य में पदोन्नति होगी।

मकर (Capricorn): आज का दिन गृहस्थ जीवन की दृष्टि से आनंदमय रहेगा। परिजनों के साथ आनंद का वातावरण बना रहेगा। आय में वृद्धि का योग है। व्यापार से लाभ होगा।

कुंभ (Aquarius): आज के दिन बौद्धिक कार्य और लेखन-प्रवृत्ति में आप उलझे रहेंगे। नए कार्य का प्रारंभ कर सकते हैं। लंबे प्रवास या धार्मिक यात्रा का आयोजन होने की संभावना है।

मीन (Pisces): गणेशजी आज आपको वाणी और वर्तन को संयमित रखने की सलाह देते हैं। हितशत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाद-विवाद में न पड़ने की सलाह है। (बेजन दारूवाला)



 
About Us |  Advertise with Us |  Terms of Use |  Privacy Policy |  Feedback |  Sitemap
Copyright © 2015 Bennett Coleman & Co. Ltd. All rights reserved. For reprint rights: Times Syndication Service

If you want to unsubscribe the service, please click here

No comments:

Post a Comment