एक दर्दनाक हादसे में एयर इंडिया के इंजिनियर की विमान के इंजन में फंसकर मौत हो गई। मृतक इंजिनियर रवि सुब्रमण्यम की उम्र 40 के करीब थी। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बुधवार की शाम को मुंबई एयरपोर्ट से ए-319 एयरक्राफ्ट विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।
भारत सरकार में कई अहम पदों पर नियुक्त किए जा चुके वप्पला बालाचंद्रन का मानना है कि जब CBI ने दिल्ली सचिवालय पर छापेमारी की, उसमें कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखकर फजीहत और विवाद से बचा जा सकता था। उन्होंने 1985 में सामने आए भारत के सबसे बड़े जासूसी कांड की जांच करने के IB के तरीके का जिक्र करते हुए, CBI के लिए कुछ जरूरी सबक सुझाए हैं।
No comments:
Post a Comment