ट्विटर द्वारा शिकायतों पर रेलवे मुस्तैदी से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन ऐसा भी होता है जब फर्जी ट्वीट करके रेलवे को परेशान किया जाता है। ऐसा एक मामला बिलासपुर में आया, जब फर्जी शिकायत पर रेलवे ने कार्रवाई की। इस पर सुरेश प्रभु ने ट्विटर पर मजाक न करने की सलाह दी।
बिहार के चुनावों में नवंबर में मिली हार के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी अपने कैबिनेट में बदलाव करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अपने आसपास योग्य प्रतिभाएं नहीं मिल रही है। मोदी अपनी टीम में खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं।
'आप' ने अरुण जेटली पर हमला तेज करते हुए कहा कि उन्हें डीडीसीए में हो रहे एक-एक भ्रष्टाचार की जानकारी थी और उनकी इजाजत के बिना वहां आज भी एक भी पत्ता नहीं हिलता है। यह भी आरोप लगाया कि जेटली का डीडीसीए का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष रहने का दावा झूठा है और वहां हर काम उनसे पूछकर होता था।
नई आउडी एस-5 लग्जरी सेडान से कहीं ज्यादा है ये कार जर्मन कार कंपनियां हमेशा से अपने दमदार इंजन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। फिर चाहे बात आउडी की हो, बीएमड्ब्ल्यू की हो या फिर मर्सेडीज़-बेंज की, ये सभी दुनिया में परफॉर्मेंस, क्वालिटी, हैंडलिंग व कम्फर्ट के लिए एक अलग पहचान रखती हैं।
No comments:
Post a Comment