दो पायलटों और आठ तकनीशियनों को लेकर रांची जा रहा बीएसएफ का छोटा सुपरकिंग विमान मंगलवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद द्वारका के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई। घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
दुनियाभर में सोने की कीमतों में आई भारी गिरावट के बाद इस साल भारत के गोल्ड इंपोर्ट में जबर्दस्त 11 फीसदी की वृद्धि देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि इस साल भारत का गोल्ड इंपोर्ट 1,000 टन तक पहुंच जाएगा।
न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने आज कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मैकुलम 12 फरवरी से अपना रिकॉर्ड लगातार 100वां टेस्ट खेलेंगे और 20 फरवरी से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे।
No comments:
Post a Comment