पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट भारतीय जवानों को हनीट्रैप में फंसाकर सीक्रेट सूचनाएं हासिल कर रहे हैं। यह खुलासा एयरफोर्स के एक जवान रंजीत केके की गिरफ्तारी से हुआ है। वह दामिनी मैकनॉट नाम की महिला के संपर्क में था, जो खुद को UK की एक मैगजीन की एंप्लॉई बताती थी।
आईएसआईएस जॉइन करने के इरादे से श्रीनगर जा रहे तीन आरोपियों के बारे में पता चला है कि उन्हें हथियारों से खासा लगाव था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे जिहाद शुरू करने से पहले मिलिटेंट ट्रेनिंग लेना चाहते थे। इन्हें नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। यह भी पता चला है कि ये तीनों हुर्रियत की महिला विंग की प्रमुख आसिया अंद्राबी के संपर्क में भी थे।
मधेसी मुद्दे पर भारत-नेपाल के बीच गतिरोध के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली चीन जाने वाले हैं। परंपरागत रूप से यहां के नए प्रधानमंत्री सबसे पहले भारत की यात्रा किया करते थे। उपप्रधानमंत्री कमल थापा ने बताया कि ओली चीन के साथ कई समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
IIT कानपुर ने दिल्ली की हवा में घुले प्रदूषण के स्तर और इसके कारणों पर एक शोध किया है। इसके नतीजे बताते हैं कि बाकी मौसमों की तुलना में, सर्दियों के दौरान राजधानी की हवा बहुत ही ज्यादा जहरीली हो जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण एक ओर ट्रक हैं और दूसरी ओर डीजल से चलने वाले कार। यह हवा हम सबको बेहद बीमार बना रही है।
No comments:
Post a Comment