नैशनल हेरल्ड मामले को लेकर कांग्रेस के भारी हंगामे के कारण संसद नहीं चल पाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चुनौती भरे लहजे में कहा है कि कांग्रेस चाहे तो इस मुद्दे पर संसद में बहस करा सकती है। उन्होंने कहा कि अदालत के समन का जवाब संसद ठप करना नहीं हो सकता।
नैशनल हेरल्ड केस में निचली अदालत में पेश होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत सभी अभियुक्तों को फौरी राहत मिल गई है। पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें 19 दिसंबर को दोपहर बाद तीन बजे पेश होने का आदेश दिया है।
कांग्रेस ने नैशनल हेरल्ड केस में सोनिया-राहुल गांधी पर अदालती कार्यवाही के बाद मंगलवार को कांग्रेसी सांसदों ने संसद नहीं चलने दी। दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं नैशनल हेरल्ड मामले को राजनीतिक प्रतिशोध के तौर पर देखता हूं, जबकि सोनिया गांधी ने कहा कि मैं इंदिरा गांधी की बहू हूं और मुझे किसी से डर नहीं लगता है।
No comments:
Post a Comment