मेष (Aries): साल का पहना दिन आर्थिक और व्यवसायिक दृष्टि से लाभदायी रहेगा। धन लाभ के साथ आप लंबी अवधि के लिए धन का आयोजन भी कर पाएंगे। छोटी यात्रा या प्रवास भी हो सकता है।                                                                      
                                                                      वृषभ (Taurus): आप अपनी वाणी से किसी को मंत्रमुग्ध कर लाभ ले पाएंगे। वैचारिक समृद्धि में बढ़ोतरी होगी और आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। आप किसी शुभ कार्य को करने के लिए प्रेरित होंगे।                                                                      
                                                                      मिथुन (Gemini): आपके मन में भांति-भांति के विचार आएंगे और आप उन विचारों में खोए रहेंगे। आज बौद्धिक कार्यों से जुड़ना होगा, लेकिन वाद-विवाद में न उतरने की गणेशजी सलाह देते हैं।                                                                      
                                                                      कर्क (Cancer): गणेशजी कहते हैं कि आज आपका दिन शुभ रहेगा। नए कार्य प्रारंभ करने के लिए दिन शुभ है। मित्रों और स्वजनों से भेंट होगी। पर्यटन की योजना बना सकते हैं। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।                                                                      
                                                                      सिंह (Leo): आज आपका दिन आर्थिक रूप से लाभदायी रहेगा। खर्च अधिक होगा। दूर के लोगों से संदेश-व्यवहार से लाभ होगा। आज परिवारवालों का अच्छा सहयोग मिलेगा। सफलता मिलने की संभावना है।                                                                      
                                                                      कन्या (Virgo): आपका दिन मध्यम फलदायी होगा। विचारों की समृद्धि बढ़ेगी। लाभकारी तथा मेलजोल भरे संबंध आप वाणी की सहायता से बना सकेंगे। व्यवसायिक रूप से दिन लाभदायी रहेगा।                                                                      
                                                                      तुला (Libra): अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए गणेशजी सूचित करते हैं। असंयमित या अविचारी वर्तन आपको परेशानी में डाल सकता है। दुर्घटना से सावधान रहें। खर्च अधिक रहेगा।                                                                      
                                                                      वृश्चिक (Scorpio): गणेशजी कहते हैं कि आपका आज का दिन लाभदायी रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होगा। मित्रों के साथ भेंट हो सकती है। घूमने की योजना भी बन सकते हैं।                                                                      
                                                                      धनु (Sagittarius): आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेगें। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। बड़े-बुजुर्गों से लाभ होगा।                                                                      
                                                                      मकर (Capricorn): आज का आपका दिन मध्यम फलदायी रहेगा। लेखन प्रवृत्ति या साहित्य से जुड़ी कोई भी प्रवृत्ति अच्छी तरह से निभा पाएंगे। इसके लिए आप योजना भी बना सकेगें।                                                                      
                                                                      कुंभ (Aquarius): आज अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट का अनुभव करेंगे। मन में क्रोध की भावना रहेगी जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे। खर्च में वृद्धि हो सकती है।                                                                      
                                                                      मीन (Pisces): आज के दिन आपके अंदर छिपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है। पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा। (बेजन दारूवाला)                                                                                                                                                                               
                                                                                                     
No comments:
Post a Comment