जानीमानी अर्थशास्त्री और जेएनयू की प्रफेसर जयति घोष ने 9 फरवरी की घटना को यूनिवर्सिटी के खिलाफ केंद्र की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा, 'इसकी योजना बड़े स्तर पर की गई थी। हमें संदेह है कि चेहरे पर नकाब पहने जिन तीन लोगों ने राष्ट्र-विरोधी नारे लगाए वे आईबी से थे।'
देशभर में राज्य सड़क परिवहन निगमों की माली हालत खस्ताहाल है। पंजाब, ओडिशा और उत्तर प्रदेश को छोड़कर सभी राज्य घाटे में चल रहे हैं। दिल्ली की डीटीसी घाटे में पहले नंबर है, वहीं मुंबई की बेस्ट बसें दूसरे और केरल तीसरे नंबर पर है। बिहार में 10 लाख की आबादी पर औसतन 2 सरकारी बसें ही मौजूद हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल टेड क्रूज ने कैंजस और मेइन कॉकस शनिवार को जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टेड क्रूज ने रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे अरबपति रीयल एस्टेट बिजनसमैन डॉनल्ड ट्रंप को करारा झटका दिया है।
टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों हराइजन नेक्स्ट प्रोग्राम के तहत हर साल दो नई कारें लॉन्च करने का ऐलान किया। अब खबर है कि 2016-17 में कंपनी दो क्रॉसओवर्स उतारने की योजना बना रही है। इनमें एक कार 'हेक्सा' जून में ही आ रही है...
No comments:
Post a Comment