विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को जिताया और भारत को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचाया। इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर विराट की तारीफों की झड़ी लगा दी और कई मजेदार मेसेज पोस्ट किए गए। अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा को लेकर जो पोस्ट किए गए, उससे विराट काफी नाराज दिख रहे हैं।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार का बजट पेश कर दिया है। इस बार के बजट में भी पिछली बार की तरह ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर दिया गया है। बजट का 23 फीसदी हिस्सा शिक्षा और 16 फीसदी स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मैच में विराट कोहली की धैर्यपूर्ण आतिशी पारी का जादू विरोधियों और समर्थकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुनील गावसकर ने कहा कि कोहली मौजूदा दौर के सबसे उम्दा बैट्समन हैं, तो विरोधी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा कि कोहली की पारी अविश्वसनीय थी।
CRPF) के एक शहीद जवान का शव कथित तौर पर नंगी हालत में, प्लास्टिक की फटी शीट में लिपटा केरल स्थित उनके आवास पर पहुंचा। 33 साल के CRPF जवान अनिल अचनकुंजु की 24 मार्च को छत्तीसगढ़ के बस्तर में मौत हो गई थी। अनिल के परिवार ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया।
विजय माल्या जैसे लोन पेमेंट में जान-बूझकर चूक करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें बैंकों को सम्मान से बकाया पेमेंट कर देना चाहिए। जेटली ने कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते तो जांच एजेंसियों के दबाव का सामना करने के लिए तैयार रहें।
No comments:
Post a Comment