एक वक्त था जब स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी की जिंदगी किसी परीकथा की तरह चल रही थी। रिटायरमेंट के बाद उन्होंने आएनएक्स मीडिया को सैकड़ों करोड़ में अपने शेयर बेचे थे। लेकिन वक्त बदलते देर नहीं लगती, आज हालत है कि कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए अब पीटर मुखर्जी अपना आलीशन फ्लैट बेचना चाहते हैं।
मोदी सरकार के आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने उस RTI जवाब का खंडन किया है जिसमें कथित तौर पर 'मुसलमानों को नियुक्त करना सरकारी नीति के खिलाफ' बताया गया है। उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत है और मैं इसका पुरजोर तरीके से खंडन करता हूं।'
एक ओर जहां आम बजट में लगाए गए इंफ्रा सेस की वजह से कार कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है, वहीं फॉर्ड ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट के अलग-अलग मॉडल्स के दामों में 53 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार तक की कटौती की है।
No comments:
Post a Comment