ISIS द्वारा किडनैप किए गए भारतीय मूल के पादरी की हत्या किए जाने की आशंका बढ़ गई है। इस बारे में ऑलनाइन माध्यमों पर अफवाहें हैं कि पादरी की गुड फ्राइडे के दिन हत्या की जा सकती है। चार मार्च को आईएसआईएस के हमले के बाद पादरी टॉम यू को यमन के एक रिटायरमेंट होम से किडनैप कर लिया गया था।
सुरक्षित होली खेलने की तमाम अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने और होली के हुड़दंग में 219 लोग सड़क हादसों में घायल हो गए, जिन्हें केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। इनमें से 23 की मौत हो गई। पांच की मौत अस्पताल लाते वक्त हो गई, 18 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
पाकिस्तान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की 85वीं डेथ ऐनिवर्सरी के मौके पर कहा कि ब्रिटेन की रानी एलिजाबेथ को भगत सिंह को फांसी देने पर माफी मांगनी चाहिए। कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह के वारिसों को ब्लड मनी देने की भी मांग की।
वॉट्सऐप के एक ग्रुप में एक शख्स को कथित तौर पर 'जय पाकिस्तान' कहना भारी पड़ गया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने ग्रुप से जुड़े कई लोगों से पूछताछ की। मामला कर्नाटक के पुत्तूर का है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हाल में हुए भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान यह वाकया हुआ।
मौजूदा वित्त वर्ष में अन्य एशियाई मुद्राओं के मुकाबले रुपये की स्थिति खासी मजबूत है। इससे फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आरबीआई और वित्त मंत्रालय के प्रबंधन की धाक जम गई है। रुपये ने इस दौरान 1.04 पर्सेंट का कुल रिटर्न हासिल किया। रुपये ने एशियाई बाजारों में चौथा स्थान हासिल किया।
No comments:
Post a Comment