ग्लोबल सुपरपावर अमेरिका को चीन हर तरफ से चुनौती दे रहा है। चीनी मिलिटरी अमेरिका को कई मामलों में कड़ी टक्कर दे रही है। चीनी मिलिटरी में बहुआयामी सुधार और आधुनिकीकरण की प्रक्रिया जारी है। चीन अपनी मिलिटरी को बेहद पेशेवर तरीके से आगे बढ़ा रहा है। वह तेजी से दुनिया के कई देशों में मिलिटरी बेस बनाने की योजना पर काम कर रहा है।
गुजरात में 2004 में इशरत जहां के कथित फर्जी एनकाउंटर मामले से जुड़ी फाइलों से चार महत्वपूर्ण दस्तावेज गुम होने की रिपोर्ट है। यह जानकारी शीर्ष सरकारी सूत्रों से मिली है। उधर, होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस मामले में दायर किए गए हलफनामों में बदलाव करना कांग्रेस का षडयंत्र था।
JNU विवाद के केंद्र में जो आजादी के नारे हैं, उसे सबसे पहले 1993 में इप्टा के सदस्य रवि नागर ने लिखा था। कबीर सांस्कृतिक यात्रा के दौरान इप्टा के सदस्य मऊ में ठहरे। पास के मंदिर से पूरी रात 'जय माता दी' की आवाज आती रही। अगली सुबह रवि ने 'जय माता दी' की पंक्तियों से 'आजादी-आजादी' का गाना तैयार किया।
टेनिस स्टार मारिया शारापोवा के डोप टेस्ट में फेल होने के बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर के फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर आड़े हाथों ले लिया और ट्विटर पर "who is Sachin Tendulkar" ट्रेंड करने लगा क्योंकि कुछ समय पहले शारापोवा से पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि वह सचिन तेंडुलकर को नहीं जानती हैं। आगे क्लिक कर देखें कि ट्विटर पर यूजर्स ने क्या-क्या शेयर किया...
No comments:
Post a Comment