महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लोकनिर्माण मंत्री छगन भुजबल पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। महाराष्ट्र सदन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में जांच का सामना कर रहे एनसीपी नेता भुजबल से आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है।
सोमवार को राज्यसभा में सत्तारूढ़ BJP ने कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की RSS पर की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया। मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के बयान के लिए कांग्रेस पार्टी को माफी मांगनी चाहिए।' जवाब में आजाद ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया है।
सरकार ने इशरत जहां केस में लापता फाइलों के मामले पर विचार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को इस उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया।
बजट से पहले वाली कीमत पर ड्रीम कार खरीदने के लिए आपके पास 15 दिन और बचे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में कार पर इंफ्रास्ट्रक्चर सेस और लग्जरी सेस लगाने का ऐलान किया था। बजट के फैसले नए वित्त वर्ष में लागू होते हैं।
No comments:
Post a Comment